
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 30 जनवरी 2026/
जिले में आगामी माह फरवरी से प्रारंभ होने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को पूर्णतः पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं नकलमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में परीक्षा की सभी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने बताया कि जिले में कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त फर्नीचर, विद्युत, पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नकल जैसी अनुचित गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर ने 8 उड़नदस्ता दल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि यदि परीक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें उड़नदस्ता दलों का गठन, रूट चार्ट तैयार करने तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा पूर्व सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, जिससे कोई भी छात्र-छात्रा असफल न हो। बैठक में डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी जोइधा राम डहरिया, डीएमसी नरेश कुमार चौहान सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोपरि : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे नकलमुक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, 8 उड़नदस्ता दल गठित">



















