
तिलकेजा।
क्षेत्र के गौरवशाली और प्राचीनतम शिक्षण संस्थानों में शामिल शासकीय विद्यालय तिलकेजा (पीएमश्री सेजेस तिलकेजा) अपने 115 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। पहली बार विद्यालय में भूतपूर्व छात्रों का भव्य स्नेह मिलन समारोह (Alumni Meet) आयोजित किया जा रहा है, जो 31 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन की थीम “यादें, संकल्प और भविष्य की उड़ान” रखी गई है।
वर्ष 1910 से भी पहले स्थापित माने जाने वाले इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर सैकड़ों विद्यार्थी आज प्रशासन, शिक्षा, राजनीति, समाजसेवा, चिकित्सा, तकनीकी एवं व्यापार जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी सशक्त पहचान बना चुके हैं। बुजुर्गों के अनुसार विद्यालय का इतिहास सवा सौ वर्ष से अधिक पुराना है और इतने लंबे कालखंड में पहली बार पूर्व छात्रों का औपचारिक मिलन समारोह आयोजित होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और उत्साह का विषय है।
इस ऐतिहासिक एलुमनी मीट में 88 वर्ष के वरिष्ठतम पूर्व छात्र से लेकर हाल के वर्षों में अध्ययन पूर्ण करने वाले करीब 400 भूतपूर्व छात्र-छात्राओं की सहभागिता संभावित है। यह आयोजन केवल मिलन का अवसर नहीं, बल्कि स्मृतियों, संस्कारों और उपलब्धियों का भावनात्मक महासंगम होगा, जहां पीढ़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य पीएमश्री सेजेस तिलकेजा, समस्त विद्यालय परिवार एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के अध्यक्ष श्री किशन साव के नेतृत्व में किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यह स्नेह मिलन ‘अपनी माटी–अपना गौरव’ की भावना को सशक्त करेगा और वर्तमान विद्यार्थियों को पूर्व छात्रों के संघर्ष, अनुभव और सफलता से प्रेरणा देगा।
तिलकेजा एवं आसपास के क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। वर्षों बाद सहपाठियों, वरिष्ठों और कनिष्ठों से मिलने का यह अवसर विद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रहा है। आयोजकों ने सभी भूतपूर्व छात्रों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाएं।

115 वर्षों की विरासत में स्वर्णिम अध्याय: तिलकेजा विद्यालय में पहली बार ऐतिहासिक एलुमनी मीट ">



















