Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

ग्राम जवाली में भी छत्तीसगढ़ी पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया भोजली पर्व…..

Author Image
Written by
Ashok Diwan

कोरबा  :- ग्राम जवाली में 4 वर्ष के पश्चात भोजली छत्तीसगढ़ी पारंपरिक पर्व के अनुरूप भोजली पर्व को पूरे गांव में बड़े धूमधाम से मनाया गया यह पर्व न केवल मित्रता का प्रतीक है बल्कि कृषकों की अच्छी फसल कामना करने का प्रतीक है ग्राम में सुख शांति समृद्धि वैभव एवं सामाजिक सौहाद्रपूर्ण वातावरण निर्मित हो जिसमें ग्रामवासी सहित विशेष तौर पर महिलाओं की उत्साह भागीदारी देखने को मिली ।

ग्राम जवाली में भोजली पर्व की शुरुआत इतिहास

Advertisement Box

ग्राम में बुजुर्गों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजली पर्व की शुरुआत गांव की जमींदार ठाकुर पारा के परिवार को माना जाता है जिनके घर की महिलाओं द्वारा भोजली माता की स्थापना कर 11 दिनों तक सेवा भाव भजन किया जाता किंतु अब उचित नेतृत्व के अभाव में कई वर्षों के पश्चात इस परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से ठाकुर पारा और ठाकुर देव चौक में भव्य रूप से भोजली पर्व मनाने की योजना भगवान शिव जी के मंदिर मुरई कछार से रखी गई जिसके अनुसार गुड्डाराम कुम्हार के घर में नाग पंचमी पर्व के दिन भोजली बोने का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत भोजली माता का सेवा कार्य ठाकुर देव चौक में खाले पारा की बहनों के द्वारा पूरे श्रद्धा भाव के साथ किया गया भोजली विसर्जन के पूर्व आधे रात तक महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन का कार्य किया गया ।

भोजली विसर्जन के दिन दोपहर से एन के डीजे धुन के साथ माइक बाजा में “देवी गंगा देवी गंगा लहर तुरंगा …..” लोकगीत के साथ पारंपरिक वेशभूषा में सजे माता बहनों द्वारा अपने-अपने पात्र को सिर में उठाकर ग्राम के प्रमुख देव स्थलों में जहां-जहां भोजली माता का सेवा भाव किया गया उनके द्वारा गाते नाचते झूमते शोभा यात्रा के साथ पहुंचे इस आयोजन के देख रेख सुरक्षा हेतु युवाओं ने भी अपनी सहभागिता दर्शीई ।

माता और बहनों का उत्साह वर्धन हेतु ग्राम के सरपंच दिलेश कुमार कंवर व जनपद सदस्य कमल बेलदार द्वारा प्रसाद हेतु कुछ रसद सामग्री प्रदान की गई जिसे आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों में मनोज गोपाल सूरज विनीत पुरुषोत्तम हर्ष दीपक पटेल आदि द्वारा निर्माण कार्य किया गया भोजली विसर्जन के पश्चात ग्राम के सिंघाली मोड़ तिराहा के हीरा सिंह कंपलेक्स के सामने में सबको खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया । भोजली पर्व का यह आयोजन केवल जवाली ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र कोरबा कटघोरा पाली दीपका हरदी बाजार बरपाली जटगा तूमान चैतमा जरार्ली आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह पर्व केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक एकजुटता और हरियाली की कामना का अद्भुत उदाहरण है ।

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

[footer_news_ticker]