
डीएमएफ से 46 नवीन ग्राम पंचायत भवन और 20 गोदाम निर्माण की मिली स्वीकृति
कोरबा 29 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि व विधायी कार्य, तथा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव द्वारा विगत माह जुलाई में अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान नगर पंचायत पाली एवं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया था। इस दौरान उन्होंने मांग के अनुरूप अन्य विकास कार्यों के लिये अतिरिक्त राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। प्रभारी मंत्री श्री साव द्वारा किये गये घोषणा के अनुरूप कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने डीएमएफ मद से नगर पंचायत पाली के लिये एक करोड़ 09 लाख 52 हजार तथा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के लिए दो करोड़ 89 लाख 17 हजार की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह कलेक्टर ने डीएमएफ से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जर्जर हो चुके भवनों के स्थान पर 46 नवीन ग्राम पंचायत भवन और 20 स्थानों पर गोदाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव द्वारा किये गये घोषणा के अनुरूप कलेक्टर श्री वसंत ने नगर पंचायत पाली के लिये एक करोड़ 09 लाख 52 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें एक करोड़ 53 लाख 02 हजार की लागत से नगर पंचायत पाली के वायपास मुख्य मार्ग के किलोमीटर 3/8 में हो रहे जल भराव के निकासी हेतु मुख्य मार्ग पर पुल एवं नाली निर्माण कार्य, चार लाख 20 हजार की लागत से मैनुअल रिक्शा क्रय शामिल है। इसी तरह नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के लिए दो करोड़ 89 लाख 17 हजार की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें 49 लाख 07 हजार की लागत से हनुमान चौक से घुड़देवा बाजार तक विद्युत पोल विस्तार कार्य एवं लाईट स्थापना कार्य, 65 लाख 64 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 11 गजरा ग्राउंड रावण मैदान का विकास कार्य, 96 लाख 79 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 11 गजरा ग्राउंड के पास मंगल भवन निर्माण, 07 लाख 99 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 20 मुक्तिधाम में आरसीसी शवदाह हेतु स्ट्रक्चर निर्माण कार्य, 04 लाख 93 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 20 मुक्तिधाम में वाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, 29 लाख 05 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 10 डेली सब्जी बाजार निर्माण कार्य, 35 लाख 70 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 11 मंगल भवन के सामने सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य शामिल है।
46 ग्राम पंचायत भवनों के लिये नौ करोड़ 20 लाख रूपये की मिली स्वीकृति
उद्योग,वाणिज्य श्रम, सार्वजनिक उपक्रम और आबकारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में 30 वर्ष से पुराने और जर्जर हो चुके पंचायत भवनों तथा ऐसे पंचायत भवन जो पूर्व में कभी स्वीकृत नहीं हुए हैं तथा भवन विहीन हो उन स्थानों में नवीन ग्राम पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान की है। जिले में 46 पंचायत भवनों के लिये डीएमएफ से 09 करोड़ 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन के लिये 20-20 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें कोरबा विकासखंड अंतर्गत मदनपुर, सिमकेंदा, तिलकेजा, सेमीपाली, चाकामार, पण्डरीपानी, श्यांग, बरपाली कोल्गा, कछार, गिरारी, भैसमा, सतरेंगा, चचिया, पताढ़ी और गुरमा, विकासखंड कटघोरा अंतर्गत चाकाबुड़ा और देवरी, विकासखंड करतला अंतर्गत रींवापार, उमरेली, अमलडीहा, बेहरचुवां, चैनपुर, जर्वे, जुनवानी, कनकी, खुंटाकुड़ा, कोटमेर, साजापानी, सुखरीकला और तरदा, पाली विकासखंड अंतर्गत केराकछार, रतिजा, कर्रानवापारा, बम्हनीकोना, करतला, खम्हरिया, कोरबी, लाफा, नानपुलाली, रामपुर, सेन्द्रीपाली, सिरली, तिवरता, पहाड़गांव और विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरटी शामिल है।
20 स्थानों पर गोदाम निर्माण के लिए 03 करोड़ 98 लाख रूपये की स्वीकृति
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में समितियों की मांग के अनुसार 20 स्थानों पर सहकारी समिति/उपार्जन केन्द्रों में गोदाम निर्माण हेतु डीएमएफ से 03 करोड़ 98 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इन गोदामों के निर्माण से समितियों को खाद, बीज, वारदानें सहित अन्य उपयोगी सामग्री सुरक्षित रखने में सहूलियत होगी। डीएमएफ से कोरबा ब्लाक के सोनपुरी, भैंसमा, श्यांग, लेमरू, कोरकोमा, कुदमुरा, कटघोरा ब्लाक के दुरपा और भिलाईबाजार, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के जटगा, पसान, पोंड़ीउपरोड़ा, मोरगा, कोरबी, करतला ब्लाक के सोहागपुर, सुखरीकला, बरपाली, चिकनीपाली, रामपुर और पाली ब्लाक के ग्राम निरधि तथा चैतमा में गोदाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक गोदाम की निर्माण लागत राशि 19.97 लाख रूपये है।