
बालोद। गरीबी से जूझ रही एक बुजुर्ग महिला के घर को भी चोरों ने नहीं बख्शा। भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाली इस महिला के घर से ढाई लाख रुपए चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
तेज पर्व मनाने गई थी महिला, सूना घर बना निशानाजानकारी के अनुसार, देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव निवासी अमृत वैष्णव तीज पर्व मनाने अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके सूने घर में धावा बोला और 2 लाख 54 हजार रुपए पार कर दिए।
भीख और मकान बेचकर जोड़े थे रुपए
बताया जा रहा है कि महिला ने वर्षों तक भीख मांगकर करीब 4 हजार रुपए इकट्ठा किए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने मकान का एक हिस्सा बेचकर करीब 2 लाख 50 हजार रुपए घर पर रखा था। चोरों ने इसी रकम को निशाना बनाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पीड़िता की शिकायत पर देवरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें गांव में लगातार सुराग तलाशने में जुटी हुई हैं।
गरीब की गाढ़ी कमाई भी चोरों की नजर से नहीं बच पाई, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।