
सारंगढ़ पेंड्रावन। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में शारदा पब्लिक स्कूल पेंड्रावन में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष, उल्लास और देशप्रेम की भावनाओं के साथ मनाया गया। प्रभात फेरी में भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, झांसी की रानी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवंत झांकियां पूरे गाँव में देशभक्ति का संचार करती रहीं।
मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच पिंकी उमेश जांगड़े ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंचगण, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रगान, कविताओं और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के संस्थापक श्री विनोद कुमार आदित्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मिष्ठान वितरण किया गया। प्राचार्या रानी साहू और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने मिलकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।
“तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी का अभिमान है” — इसी संदेश के साथ समारोह संपन्न हुआ