
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 जनवरी 2026।
जिले में आगामी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बरमकेला विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेन्धरा का आकस्मिक निरीक्षण कर अध्ययन-अध्यापन की वास्तविक स्थिति का गहन आंकलन किया।
कलेक्टर ने कक्षाओं में स्वयं उपस्थित होकर विद्यार्थियों से उनके लक्ष्य, विषयों की तैयारी और बोर्ड परीक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों को उत्तर लिखने के लिए प्रेरित कर उन्होंने कॉपियां स्वयं जांचीं, जिससे उनकी शिक्षा के प्रति गंभीरता और भावनात्मक जुड़ाव स्पष्ट नजर आया। विषयों की समझ कमजोर पाए जाने पर कलेक्टर ने शिक्षकों को और अधिक प्रभावी तरीके से पढ़ाने के निर्देश दिए तथा विद्यार्थियों को लिख-लिखकर अभ्यास करने की सलाह दी।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने शिक्षकों की अलग बैठक लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि बोर्ड परीक्षा केवल औपचारिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जिले के भविष्य से जुड़ा विषय है। उन्होंने शत-प्रतिशत उपस्थिति, नियमित टेस्ट और बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
उनकी यह तेज़ फील्ड भूमिका और संवेदनशील प्रशासनिक सोच यह दर्शाती है कि जिला प्रशासन शिक्षा के स्तर को लेकर पूरी तरह गंभीर है। कलेक्टर के नेतृत्व में शासन की मंशा के अनुरूप जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

















