
पाली।
बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मां सरस्वती विद्या मंदिर बुंदेली कसाईपाली में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट, बच्चों की मुस्कान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिनभर उल्लास से भरा रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलीय छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का पुष्पहार एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय वर्ष 1996 में सरस्वती शिशु मंदिर के रूप में प्रारंभ हुआ था। विद्यालय प्रबंध समिति के सतत प्रयासों से वर्ष 2006 में इसे स्वतंत्र पंजीयन प्राप्त कर मां सरस्वती विद्या मंदिर बुंदेली कसाईपाली के रूप में नई पहचान मिली। वर्तमान में विद्यालय में केजी-1 से कक्षा दसवीं तक कुल 12 कक्षाओं में 338 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जो बुंदेली, कसाईपाली, चाकाबुड़ा, डीहपारा, देवरी, दुल्ही कछार, शुक्लाखार, भाटापारा, इंदिरा नगर, जवाली, मौहारपारा सहित आसपास के ग्रामों से आते हैं। विद्यालय में 15 शिक्षक एवं कर्मचारी निष्ठापूर्वक शैक्षणिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। देशभक्ति, लोक संस्कृति और सामाजिक संदेशों से ओतप्रोत प्रस्तुतियों में बस्तरिहा गीत, सुआ गीत, पंथी नृत्य, रावत नाचा, छत्तीसगढ़ सीजी रीमिक्स, गरबा नृत्य, हरियाणवी डांस, “हम वक्त बदल देंगे”, “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी”, “स्कूल जाबो” सहित मोबाइल के दुष्प्रभाव पर आधारित सामाजिक नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा प्रस्तुत “छोटे-छोटे सपने” और “बेटी हमारी अनमोल” ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री नंदकुमार पटेल, ग्राम सरपंच श्री ललितेश प्रताप सिंह, जनपद सदस्य श्री भुवन पाल सिंह, उप सरपंच श्री साखाराम कश्यप, श्रीमती रजनी सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश चौहान, ग्राम के युवा कार्यकर्ता श्री हरीश कश्यप सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजुला निर्मलकर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों, विकास योजनाओं एवं विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष बोर्ड परीक्षा में कक्षा आठवीं के 18 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्कृष्ट सफलता अर्जित की, जो विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। साथ ही डिजिटल एवं तकनीकी शिक्षा, नैतिक मूल्यों और सर्वांगीण विकास पर भी बल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान वार्षिक परीक्षा 2024-25 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए जलपान एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने यह संकल्प लिया कि इस प्रकार का भव्य वार्षिक उत्सव प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं किरण मैडम, परमिला मैडम, माधुरी मैडम, खुशबू मैडम, पुष्पा मैडम, करुणा मैडम, कविता मैडम, सविता मैडम एवं संचालन कर रहीं दीपकरानी मैडम का सराहनीय योगदान रहा।
अतिथियों ने विद्यालय के उत्कृष्ट संचालन, शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही आगामी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं प्रभात फेरी आयोजन की घोषणा की गई।


















