
कोरबा/कटघोरा।
नगर पालिका कटघोरा क्षेत्र में विगत चार वर्षों से संचालित गढ़ कलेवा आज केवल एक भोजन स्थल नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और आत्मीयता की पहचान बन चुका है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों के साथ-साथ प्रसिद्ध लोग, अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बाहर से आने वाले अतिथि छत्तीसगढ़िया पारंपरिक भोजन का स्वाद चखने पहुंचते हैं।
गढ़ कलेवा में मिलने वाला शुद्ध, स्वादिष्ट एवं पारंपरिक छत्तीसगढ़िया भोजन लोगों को बार-बार यहां आने के लिए आकर्षित करता है। यही कारण है कि यह स्थान जिले की एक विशिष्ट पहचान बन चुका है। लेकिन दुर्भाग्यवश, इतनी लोकप्रिय और जनोपयोगी व्यवस्था के बावजूद यहां निर्मित शौचालय का उपयोग आज भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।
प्रशासन द्वारा डीएमएफ फंड से शौचालय का निर्माण कराया गया है, परंतु गढ़ कलेवा और शौचालय के बीच लगभग 60 से 70 फीट की दूरी में एक जर्जर खंडहर भवन स्थित है। इसी कारण शौचालय तक पहुंचने के लिए कोई सुरक्षित और सीधा रास्ता उपलब्ध नहीं है। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे एवं बाहर से आए अतिथि इस खंडहर के पास से गुजरने में असहजता और भय महसूस करते हैं।
रास्ते की इस समस्या के चलते शौचालय का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है और आमजन को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों को मजबूरी में वैकल्पिक व्यवस्था तलाशनी पड़ती है, जो स्वच्छता अभियान की भावना के विपरीत है।
इसी जनसमस्या को लेकर श्रीया महिला स्व सहायता समूह ने कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। आवेदन में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि खंडहर भवन के बीच से सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रास्ता प्रदान किया जाए, ताकि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई शौचालय सुविधा का वास्तविक लाभ आम जनता को मिल सके।
महिला स्व सहायता समूह एवं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गढ़ कलेवा जैसी प्रसिद्ध जगह पर मूलभूत सुविधा का समुचित उपयोग न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बाहर से आने वाले मेहमानों को भी असुविधा होती है, जिससे क्षेत्र की छवि प्रभावित होती है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर जनदर्शन आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच है और कलेक्टर महोदय जनहित से जुड़े विषयों पर सदैव संवेदनशील निर्णय लेते रहे हैं। इसी विश्वास के साथ यह अपेक्षा की जा रही है कि प्रशासन शीघ्र स्थल निरीक्षण कर रास्ते की समस्या का स्थायी समाधान करेगा।
गढ़ कलेवा से जुड़े लोगों और आम जनता की एक ही मांग है कि शासन द्वारा निर्मित शौचालय सुविधा का पूर्ण और सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि गढ़ कलेवा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


















