
कोरबा।
संत कबीर साहेब की अमृतवाणी, भक्ति, ज्ञान और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ग्राम बिंद्रा, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) में ब्लॉक स्तरीय पाँच दिवसीय संत समागम समारोह (नवम वर्ष 2026) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक आयोजन 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न होगा।
आयोजन की शुरुआत 17 जनवरी 2026, शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रातः 10 बजे से होगी। इसके पश्चात प्रतिदिन ग्रंथ प्रवचन, भजन, कीर्तन, सत्संग एवं प्रवचन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समागम का समापन 21 जनवरी 2026, बुधवार को समापन एवं चौका आरती के साथ किया जाएगा।
इस पावन संत समागम में आचार्य महंत श्री दुहन दास जी के सान्निध्य में संत कबीर साहेब के विचारों, उनके सामाजिक संदेशों एवं मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी जाएगी। आयोजन समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने परिवार, इष्ट-मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पवन सिंह जी (जिला पंचायत अध्यक्ष, कोरबा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वहीं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख व्यक्तित्वों को सामाजिक मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के पदाधिकारी, मंच संचालक, संत समाज एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहेगा। श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति हेतु मनोकामना ज्योति कलश की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें सहयोग राशि मात्र 301/- रुपये निर्धारित की गई है।
यह संत समागम न केवल आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक एकता, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करेगा। ग्राम बिंझरा आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित रूप से क्षेत्र के लिए आस्था, विश्वास और संस्कृति का अनुपम संगम सिद्ध होगा।


















