
घर-घर संपर्क व पदयात्रा के माध्यम से “स्वदेशी अपनाओ–देश बनाओ” का दिया संदेश
पोंड़ी उपरोड़ा।
भारतीय जनता पार्टी मंडल पोंड़ी उपरोड़ा द्वारा स्वदेशी संकल्प अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क एवं पदयात्रा कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों, दुकानदारों एवं समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाया।

कार्यक्रम में जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, मंडल, मोर्चा तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अभियान की मुख्य अतिथि जिला मंत्री श्रीमती कमला बरेठ रहीं। विशेष रूप से प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती किरण मरकाम, जिला मंत्री श्रीमती कमला किंडो एवं भाजपा मंडल पोंड़ी उपरोड़ा अध्यक्ष श्री चतुरभुवन नायक की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष दिशा प्रदान की।
पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्रों, मोहल्लों एवं ग्रामीण अंचलों में जाकर नागरिकों से सीधा संवाद किया। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और किसानों को होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर उइके, महामंत्री श्रीमती शोभा राजपूत, मंत्री सुश्री अनिता कंवर, आदिवासी सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्री अजय कंवर, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद यादव सहित महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती जया ताम्रकार ने भी स्वदेशी आंदोलन के महत्व पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। महिलाओं ने घर-घर संपर्क कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प दिलाया और बताया कि घरेलू स्तर पर स्वदेशी को बढ़ावा देकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।
विभिन्न बूथ अध्यक्षों—नवापारा, ऐतमानगर, लेपरा, माचाडोली, कोरडी, लालपुर एवं पोंड़ी उपरोड़ा—ने भी अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
अभियान के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलता है, बल्कि विदेशी निर्भरता भी कम होती है। यह अभियान प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को जमीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने “स्वदेशी अपनाओ—देश बनाओ” के नारे के साथ संकल्प लिया कि इस अभियान को निरंतर जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




















