Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिमगा में “कैरियर गाईडेन्स काउन्सलिंग कार्यशाला” तथा “पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ..

Author Image
Written by
Sanjana Dewangan

दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट

कोरबा / जिले के पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर पर बांगो डुबान क्षेत्र के वनाँचल ग्राम स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा में 28 नवम्बर को शिक्षा की अलख जगाने सैकड़ों ग्रामवासी, पालक, शिक्षकगण,युवाजन, छात्र-छात्राएं त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के साथ “पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन” में एकजुट हुए और विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य निर्माण का संकल्प लिए।

Advertisement Box

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिमगा के प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह की प्रेरणा और पहल से विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों तथा क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को दृष्टिगत कर उनके कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने विभिन्न विभागों तथा संस्थानों के विषय विशेषज्ञ तथा काउन्सलिंग एक्सपर्ट्स द्वारा “कैरियर ग़ाईडेन्स काउन्सलिंग कार्यशाला” आयोजित की गई।


साथ ही छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास और उन्नति के लिए “पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुए शिक्षा सम्मेलन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ उनके पालक और ग्रामवासी एकजुट हुए तथा अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए संकल्प लिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में शिक्षा पूरी कर अपने पसंदीदा कैरियर को चुनकर अपने भविष्य का निर्माण करने को प्रेरित किये। उन्होंने विद्यार्थियों,पालकों तथा ग्रामवासियों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्वान् सिंह मरकाम जिला पंचायत सदस्य ने पालकों को अपने बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किये।
कार्यक्रम को जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी तंवर एवं भारत सिंह सिदार जनपद सदस्य ने भी सम्बोधित कर विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किये।
इस अवसर पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिमगा के प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाने के उद्देश्यों को बताया।
प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों, पालकों तथा ग्रामवासियों से संवाद करते हुए बच्चों की शिक्षा तथा कैरियर निर्माण के लिए सदैव सजग रहने और विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए निरंतर प्रेरित करने की अपील की।
उन्होंने विद्यार्थियों को केवल अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एकाग्रचित होकर नियमित पढ़ाई करने तथा परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किये।

विद्यार्थियों तथा क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को दृष्टिगत कर उनके कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने विभिन्न विभागों तथा संस्थानों के विषय विशेषज्ञ तथा काउन्सलिंग एक्सपर्ट्स द्वारा “कैरियर ग़ाईडेन्स काउन्सलिंग कार्यशाला” में प्रमुख रूप से- केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोँद्योगिकी संस्थान सिपेट एजुकेशन हब जमनीपाली कोरबा से महेश कुमार टुंडा फेकल्टी, स्वेता जांगड़े सिपेट कोरबा, आईटीआई नोडल केंद्र बालक कोरबा से सुभाष शर्मा प्रशिक्षण अधिकारी, विजय कुमार जांगड़े प्रशिक्षण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुनील पाठक मेडिकल ऑफिसर, स्टेट बैंक लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कोरबा से बी. चंद्रशेखर एफएलसी, कुलेश्वर दास, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कोरबा से चंचल श्रीवास्तव सहायक संचालक, सिद्धार्थ तिवारी सहायक संचालक, पुलिस विभाग कोरबी चौकी से आर. रितेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विद्यार्थियों-युवाओं के कैरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया।
कार्यक्रम में हायर सेकेण्डरी स्कूल सिमगा के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों के द्वारा करतल ध्वनि से सराहना की गई।

इस अवसर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास के लिए “पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन” में उपस्थित पालकों- विद्यार्थियों, शिक्षकों, ग्रामवासियों को प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर शाला परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा “स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” भी आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के अंत में समुदाय के सहयोग से न्योता भोज आयोजित किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजनों के द्वारा एकसाथ बैठकर भोजन ग्रहण किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, विद्वान सिंह मरकाम जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती माधुरी देवी तंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, भारत सिंह सिदार जनपद सदस्य,गायत्री आयाम सरपंच सिमगा, श्याम बाई बिंझवार सरपंच घोंसरा, कृष्णा कुमार सरपंच नवापारा, राजेंदर सिंह मरकाम उपसरपंच सिमगा, सुन्दर लाल आयाम उपसरपंच घोंसरा, सोनसाय आयाम पूर्व सरपंच सिमगा, मनोहर सिंह बिंझवार सरपंच प्रतिनिधि, भुवनेश्वर कुमार पुलस्त सरपंच जामकच्छार, ललित कुमार उइके पूर्व सरपंच छिंदिया, जे.पी.सिंह तंवर सेवानिवृत तहसीलदार, विवेक मारकंडे जिला मंत्री भाजपा, विष्णु साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, संकुल सिमगा – गडरा अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतीराज के जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, उपसरपंच, पंचगण-सविता आर्मो, फूलमती मरकाम, गिरिजा सारथी, दयाल साय, बाबूलाल सारथी, लाल सिंह, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिदार, योगेंद्र राजन,अन्य सदस्यगण,गणमान्य नागरिक, पालकगण, ग्रामवासी, विभिन्न विभागों-संस्थानों के अधिकारी, प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह, व्याख्यातागण-दिव्या कुजूर, जाफरीन खान,रमाकांत कुसरो, पुष्पा कुमारी विज्ञान शिक्षक, दीपक कुमारी विज्ञान शिक्षक, सोनम बालन विज्ञान शिक्षक, उमाशंकर टोंडे अतिथि शिक्षक, संकुल समन्वयक विजय ताम्रकार गड़रा, संकुल समन्वयक देवपाल सिंह कँवर सिमगा, तेजराम चंद्रा सिमगा, प्रधानपाठक- उमेंद सिंह पुलस्त, रामेश्वर सिंह कँवर,सुनीता मरावी, छोटेलाल आयम, रूप सिंह आयम,धर्मेंद्र यादव, शिक्षकगण- नन्दकुमार आयाम,संतोष कुमार यादव, गंगाराम देशलहरे, पुष्पेंद्र कुमार कुर्रे, दिलाराम सिदार, करुणा तोमर, रुपसाय धनुवार, अन्य कर्मचारीगण, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, मितानिन, महिला स्वसहायता समूह की सदस्यगण,युवाजन, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भीषम प्रसाद साहू एवं उमाशंकर टोंडे अतिथि शिक्षक के द्वारा किया गया।

विधायक कविता प्राण लहरे की गरिमामयी उपस्थिति में श्री राधा कृष्ण अनाज भंडार का शुभारंभ, स्थानीय व्यवसाय को मिला प्रोत्साहन
आज फोकस में

विधायक कविता प्राण लहरे की गरिमामयी उपस्थिति में श्री राधा कृष्ण अनाज भंडार का शुभारंभ, स्थानीय व्यवसाय को मिला प्रोत्साहन

सादगी और सक्रियता से बदली तस्वीर: कलेक्टर संजय कन्नौजे के नेतृत्व में विकास की राह पर सारंगढ़-बिलाईगढ़
आज फोकस में

सादगी और सक्रियता से बदली तस्वीर: कलेक्टर संजय कन्नौजे के नेतृत्व में विकास की राह पर सारंगढ़-बिलाईगढ़

लेखपाल राकेश कुमार उपाध्याय को पौड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत ने दी भावभीनी विदाई
आज फोकस में

लेखपाल राकेश कुमार उपाध्याय को पौड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत ने दी भावभीनी विदाई

सवाल उठाया तो सलाखों के पीछे? रायगढ़ प्रकरण में कार्रवाई पर उठे सवाल, पत्रकारिता पर दबाव की आशंका
आज फोकस में

सवाल उठाया तो सलाखों के पीछे? रायगढ़ प्रकरण में कार्रवाई पर उठे सवाल, पत्रकारिता पर दबाव की आशंका

युवा नेतृत्व को मिली नई जिम्मेदारी: ग्राम पंचायत बरदुला के गजेन्द्र साहू बने युवा कांग्रेस के जिला सचिव
आज फोकस में

युवा नेतृत्व को मिली नई जिम्मेदारी: ग्राम पंचायत बरदुला के गजेन्द्र साहू बने युवा कांग्रेस के जिला सचिव

बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोपरि : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे  नकलमुक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, 8 उड़नदस्ता दल गठित
आज फोकस में

बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोपरि : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे नकलमुक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, 8 उड़नदस्ता दल गठित

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

[footer_news_ticker]