
अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, त्रुटि सुधार व भू अर्जन प्रकरणों में तेजी लाने पर बल — कोटवारी भूमि व शासकीय पट्टों को अहस्तांतरणीय दर्शाने के निर्देश
कोरबा, 07 अक्टूबर 2025।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लंबित सभी प्रकरणों के त्वरित एवं पारदर्शी निराकरण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री तन्मय खन्ना, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तथा भू अभिलेख अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख शुद्धता, ई-कोर्ट प्रकरण, तथा त्रुटि सुधार जैसे बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए ठोस प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि “जनता से जुड़ी हर राजस्व प्रक्रिया में गति और पारदर्शिता अनिवार्य है। वर्षों से लंबित मामलों को अब प्राथमिकता से निपटाना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।” उन्होंने विशेष रूप से 3 से 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित भू अर्जन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी तहसीलदारों को चेताया कि शून्य आदेश पत्रक वाले प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और त्रुटि सुधार के आवेदन गंभीरता से निपटाए जाएँ। साथ ही नक्शा बटांकन कार्य में तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोटवारी भूमि, शासकीय पट्टे, भू अर्जन क्षेत्र एवं खनिज प्रभावित भूमि को खसरे में अहस्तांतरणीय (non-transferable) रूप में दर्शाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे ऐसी भूमि की अवैध खरीदी-बिक्री पर रोक लग सके। उन्होंने सभी विकासखंडों में मसाहती ग्रामों के सर्वे एवं नक्शा प्रकाशन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा।
इसके साथ ही उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के लंबित पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके।
श्री वसंत ने बैठक में भू अर्जन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई, डिजीटल सिग्नेचर, किसान किताब, आधार सिडिंग, स्वामित्व योजना एवं वन अधिकार पट्टा वितरण जैसे बिंदुओं पर भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सभी प्रकरणों का निष्पादन समयबद्ध ढंग से किया जाए।
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी आमजन तक पहुँच पाएगा जब राजस्व विभाग के अधिकारी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक नागरिक के कार्य में सहानुभूति और दक्षता दोनों झलकनी चाहिए।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत अपनी तेजतर्रार कार्यशैली, मानवीय दृष्टिकोण और सकारात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ कार्य करना नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे प्रत्येक राजस्व कार्य को समयसीमा में पूर्ण कर कोरबा जिले को राजस्व प्रबंधन का मॉडल जिला बनाएं।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं पर खरे उतरने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें और जिले में “तेजी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता” की पहचान बनाएँ।


















