
कटघोरा, 5 अक्टूबर 2025।
“युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति” के प्रेरणादायी नारे के साथ मारवाड़ी युवा मंच एवं नवचेतना शाखा कटघोरा द्वारा वॉकथॉन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कटघोरा स्थित गार्डन में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें नगर के नागरिकों सहित मंच के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कटघोरा वार्ड क्र. 4 के पार्षद श्री राजू दीवान जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री पियुष अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल, शाखा संरक्षक श्रीमती पिंकी गर्ग एवं श्रीमती रेखा बंसल, प्रांतीय सह संयोजक श्रीमती शीतल मित्तल, शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बंसल, सचिव श्रीमती प्रियंका बंसल (सुदामा) तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुष्का मित्तल उपस्थित रहीं। साथ ही श्रीमती मीतू अग्रवाल, श्रीमती नेहा सिंघल एवं आम जनों की सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।

वॉकथॉन का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, जागरूकता एवं सामाजिक एकता का संदेश फैलाना था। प्रतिभागियों ने कटघोरा नगर के मुख्य मार्गों से होकर पैदल यात्रा की और “स्वस्थ तन, स्वस्थ मन – यही है युवा का प्रण” जैसे नारों के साथ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। यदि युवा ऊर्जावान और स्वस्थ रहेंगे, तो देश का भविष्य भी सशक्त बनेगा। समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल एवं महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बंसल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नवचेतना शाखा सदैव समाजसेवा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
अध्यक्ष/सचिव
मारवाड़ी युवा मंच / नवचेतना शाखा कटघोरा


















