
जांजगीर।
जिला अस्पताल जांजगीर में लंबे समय से दवाइयों की कमी की शिकायतें सामने आ रही थीं। मरीजों और परिजनों को बाजार से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही थीं, जिस पर स्थानीय स्तर पर लगातार सवाल उठ रहे थे। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने पहल की।
युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया सह-समन्वयक राज कुमार चंद्रा ने अस्पताल प्रबंधन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया था कि अस्पताल में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उनके इस प्रयास के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए 20 दिनों के भीतर आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति कर दी।
दवाइयों की उपलब्धता से अब अस्पताल आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिली है। गरीब और जरूरतमंद वर्ग, जिन्हें बाहर से दवाइयां खरीदना मुश्किल हो रहा था, उन्हें अब अस्पताल से मुफ्त दवाइयां मिल रही हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा कांग्रेस के नेता राज कुमार चंद्रा ने सिविल सर्जन और अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की यह पहल सराहनीय है और इससे स्वास्थ्य सेवाओं में आमजन का विश्वास बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अस्पताल प्रबंधन स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करेगा।