
रायपुर।
छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाने में सफल रही है। हाल ही में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने एनआईटी रायपुर एफआईई के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. अनुज कुमार शुक्ला को प्रतिष्ठित ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’ से सम्मानित किया।
इस उपलब्धि ने न केवल एनआईटी रायपुर का नाम रोशन किया है, बल्कि राज्य को देश के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में और सशक्त स्थान दिलाया है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े दो स्टार्ट-अप्स रस लग्ज़री ऑयल्स और आत्मिक भारत को भी स्टार्ट-अप श्रेणी में सम्मान प्राप्त हुआ। ये दोनों स्टार्ट-अप्स एनआईटी रायपुर एफआईई के इन्क्यूबेशन सेंटर में विकसित हुए हैं, जो प्रदेश में नवाचार और तकनीकी प्रगति का केंद्र बन चुका है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर एनआईटी रायपुर को बधाई देते हुए कहा कि एफआईई ने नवाचार और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने में अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल राज्य की आर्थिक प्रगति का प्रतीक है, बल्कि छत्तीसगढ़ को उद्यमिता और तकनीकी विकास के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने रस लग्ज़री ऑयल्स और आत्मिक भारत के संस्थापकों को भी उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के युवा देशभर में स्टार्ट-अप क्रांति के अग्रदूत बनेंगे।