
कटघोरा। नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 15 सितंबर 2025, सोमवार को किया जा रहा है। शिविर का आयोजन सांस्कृतिक भवन, कटघोरा में प्रातः 11 बजे से होगा।
इस शिविर में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों का मूल्यांकन एवं परीक्षण कर उनकी आवश्यकता के अनुसार जीवन उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। समाज कल्याण विभाग एवं नगरपालिका परिषद के संयुक्त प्रयास से यह पहल की जा रही है, जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को दैनिक जीवन में सहूलियत प्रदान करना है।
पार्षद अजय गर्ग, वार्ड क्रमांक 15, ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने वार्ड के अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस शिविर में भेजकर योजना का लाभ उठाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि यह अवसर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें बिना किसी शुल्क के जरूरी सहायक उपकरण प्राप्त होंगे।
नगर पालिका परिषद ने भी सभी वार्डों में सूचना प्रसारित कर दी है, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्ग इस शिविर का लाभ ले सकें।