
बालोद, 10 सितंबर 2025:
सामान्य मौलिक लेखांकन त्रुटियों को कम करने एवं वित्तीय व लेखा नियमों की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से आज संयुक्त जिला कार्यालय, बालोद के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की नई पहल के तहत, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कार्यशाला में लेखांकन एवं सामान्य भविष्य निधि (GPF) से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बालोद जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (DDOs) ने भाग लेकर लेखांकन से जुड़ी सामान्य त्रुटियों को पहचानने और सुधारने के उपायों पर जानकारी प्राप्त की।
प्रतिनिधियों द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से लेखा त्रुटियों के समाधान और जीपीएफ भुगतान प्रक्रिया में तीव्रता लाने के सुझाव प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया।
कार्यशाला में उप महालेखाकार श्री एम.एस. डहरिया, सहायक लेखा अधिकारी श्री के.एस. कल्याण राम, श्री अनुपम सिंह, श्री रमेश सिंह, उप संचालक वित्त श्री डी.के. चौबे, जिला कोषालय अधिकारी श्री मुकुंद भारद्वाज, संभागीय लेखा अधिकारी श्री नेमेन्द्र देशमुख, तथा विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य वरिष्ठ लेखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।