
Written by
Laung das Mahant
कोरबा/कटघोरा। विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा में सचिव तबादले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। यहां सरपंच उमाबाई, उपसरपंच और पंचों ने मिलकर जनपद सीईओ यशपाल सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरित महिला सचिव रजनी सूर्यवंशी को यथावत रखने की मांग की है।
ज्ञापन में सरपंच ने स्पष्ट किया कि महिला सरपंच होने के कारण पुरुष सचिव के साथ काम करने में असहजता होगी, जिससे पंचायत कार्यों और शासन की योजनाओं के संचालन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। पंचों ने भी सरपंच का समर्थन करते हुए महिला सचिव की पुनः पदस्थापना की मांग की है।
इस विरोध के चलते अब पंचायत सचिव तबादले का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है और देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेती है।