Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का महा पत्रकार एकता सम्मेलन सम्पन्न

Author Image
Written by
Sanjana Dewangan

 

कोरबा/कटघोरा। सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित भव्य महा पत्रकार एकता सम्मेलन शनिवार को कटघोरा के कासनिया फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ।दीप प्रज्वलन व राज्य गीत से हुआ शुभारंभ

Advertisement Box

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीफल तोड़कर किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ का राज्य गीत गाकर समारोह की औपचारिक शुरुआत की गई।

 

मुख्य अतिथि और अध्यक्षता

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे श्री पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, कोरबा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश चंद जाखड़ ने की, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढाया।

इस आयोजन में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए हुए 100 से अधिक पत्रकारों की ऐतिहासिक उपस्थिति ने पत्रकारिता की एकजुटता और सशक्त भूमिका का सशक्त संदेश दिया।

मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह का प्रेरक संबोधन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने पत्रकारिता को समाज का आईना बताते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की कलम में वह शक्ति है, जो अन्याय का पर्दाफाश कर सकती है और गरीब व शोषित वर्ग को न्याय दिला सकती है। उन्होंने सक्रिय पत्रकार संघ की एकजुटता को लोकतंत्र की मजबूती के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश दास महंत का कथन

प्रदेश अध्यक्ष गणेश दास महंत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारिता तभी सार्थक है जब वह निर्भीक और निष्पक्ष हो। उन्होंने कहा कि सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित कर उनकी ताकत को बढ़ाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन की शक्ति से पत्रकारिता को और मजबूती मिलेगी।

प्रदेश महासचिव लौंग दास महंत का विशेष कथन

प्रदेश महासचिव लौंग दास महंत ने कहा कि पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है क्योंकि पत्रकार सच्चाई को उजागर करने में सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता ही लोकतंत्र की असली रीढ़ है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षता और निडरता के साथ करें।

प्रदेश सचिव दीपक महंत और उपाध्यक्ष प्रिया दुबे का संदेश

प्रदेश सचिव दीपक महंत ने कहा कि पत्रकारों को केवल खबर लिखने तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि समाज को दिशा देने का काम भी करना चाहिए।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियेश दुबे ने कहा कि पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत उनकी एकता है। जब पत्रकार संगठित रहते हैं, तो उनकी आवाज़ शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुँचती है।

समाजसेवी नरेंद्र साहू का कथन

सम्मेलन में शामिल हुए ए टू जेड सॉल्यूशन समाजसेवी नरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि उनकी कलम से ही गरीब और वंचित वर्ग की आवाज़ शासन तक पहुँचती है।
श्री विष्णु यादव ने कहा कि पत्रकारों को हर परिस्थिति में अपनी निडर और निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए।

श्री नरेंद्र कुमार साहू ने अपने संबोधन में पत्रकारों को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से गरीब और वंचित वर्ग की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाना ही सच्चा धर्म है।

वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति

सम्मेलन में प्रदेशभर से कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें रेनू जायसवाल सरोज रात्रे, ऋतिक वैष्णव (करतला), प्रीतम जायसवाल (कोरबा), संजना देवांगन, टिया चौहान (सारंगढ़) समेत अनेक दिग्गज पत्रकार शामिल हुए।

इनमें विशेष रूप से रेनू जायसवाल (कोरबा) का नाम उल्लेखनीय रहा। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित नहीं किया, परंतु उनकी पहचान एक वरिष्ठ, निडर और निष्पक्ष पत्रकार के रूप में है। उनके अब तक के पत्रकारिता जीवन ने सैकड़ों पत्रकारों को दिशा दी है। उनके अनुभव, निष्पक्ष विचार और समर्पण को छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में मार्गदर्शन के रूप में देखा जाता है। युवा पत्रकार उन्हें एक आदर्श मानते हैं और उनका योगदान छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता की अमूल्य धरोहर है।

“सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दास महंत, प्रदेश महासचिव लौंग दास महंत एवं प्रदेश प्रवक्ता डी डी दीवान ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का गुलदस्ते और प्रशस्ति पत्र शील्ड से स्वागत-सम्मान किया। तीनों पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक है और उनका सम्मान ही सच्ची देश प्रेम है और देश का आधार स्तंभ है।”

संगठन के पदाधिकारी

सम्मेलन में ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सोनी, डिजिटल जिला अध्यक्ष पुनीत कुमार दुबे, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव दीपक महंत, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण तिवारी, सुनील दास महंत, जिला महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियेश दुबे और प्रियेश दीवान संजना देवांगन  ने कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों और नवोदित पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कोरबा सहित रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, रायगढ़, जशपुर और कांकेर जिले के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। उनकी सहभागिता ने समारोह को और भव्य बना दिया। उनकी उपस्थिति ने संगठन की मजबूती और एकजुटता को स्पष्ट किया।

निष्कर्ष

पूरा सम्मेलन पत्रकारों की एकता, निडरता और निष्पक्षता पर केंद्रित रहा। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से करना चाहिए।
100 से अधिक पत्रकारों की ऐतिहासिक उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ वास्तव में पत्रकारिता की मजबूती और एकता का सशक्त प्रतीक है।

कटघोरा CHC : 100 बिस्तरों की ओर बढ़ता अस्पताल, लेकिन व्यवस्था ध्वस्त… सरकारी दावों पर भारी हकीकत
आज फोकस में

कटघोरा CHC : 100 बिस्तरों की ओर बढ़ता अस्पताल, लेकिन व्यवस्था ध्वस्त… सरकारी दावों पर भारी हकीकत

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार
आज फोकस में

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार
आज फोकस में

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार

संभागायुक्त ने किया खरखरा जलाशय का निरीक्षण, जलभराव व सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा
आज फोकस में

संभागायुक्त ने किया खरखरा जलाशय का निरीक्षण, जलभराव व सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

 थाना कोसीर में “मिशन पहल अभियान” के तहत साइबर जागरूकता शिविर आयोजित
आज फोकस में

 थाना कोसीर में “मिशन पहल अभियान” के तहत साइबर जागरूकता शिविर आयोजित

उरगा में दुर्गोत्सव एवं भव्य दशहरा की तैयारियां जोरों पर, नितिन दुबे देंगे प्रस्तुति
आज फोकस में

उरगा में दुर्गोत्सव एवं भव्य दशहरा की तैयारियां जोरों पर, नितिन दुबे देंगे प्रस्तुति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

[footer_news_ticker]