
बांगो। ग्राम पंचायत बांगो के आश्रित ग्राम चर्रा में 5 सितंबर 2025 को बाल उत्सव समिति द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य आयुष सिंह, पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह कंवर एवं वार्ड पंच श्रीमती अनीता धनवार ने गणेश जी की संध्या आरती कर किया। तत्पश्चात समिति द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक तिलक और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि आयुष सिंह ने उद्बोधन देते हुए कहा कि “मैं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और जनता की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा।” उन्होंने बाल उत्सव समिति चर्रा को अपना अंशदान भी प्रदान किया।
नव निर्वाचित सरपंच सुरेंद्र सिंह कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। वहीं वार्ड पंच अनीता धनवार ने भी समिति को अपना अंशदान देकर कार्यक्रम के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रस्तुति से वातावरण उत्साहपूर्ण रहा। सभी प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों के हाथों मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन की बागडोर मनराखन अगरिया ने संभाली और अंत में उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें शिक्षा समिति अध्यक्ष बाबू सिंह कंवर, एकल कार्यकर्ता बिसाहू सिंह कंवर, जल संरक्षण समिति से प्रणीव तिर्की, इंद्रापाल अगरिया, चंद्रपाल धनवार, राकेश अगरिया, मोहन कंवर, मुकेश धनवार, सीताराम कंवर, थान सिंह कंवर, धन सिंह अगरिया, पूनम कंवर, शशिकला अगरिया, नंदनी कंवर, प्राची कंवर, प्रमुख विपत सिंह कंवर, छतराम अगरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।
ग्राम चर्रा का यह सांस्कृतिक महोत्सव न केवल मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि समाज में एकता और विकास की नई प्रेरणा भी जगाकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।