
कोरबा/कटघोरा, 2 सितंबर।
कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लखनपुर (खुटरा पारा) में शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़े को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण कटघोरा थाना पहुँचे और थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को शिकायत सौंपी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव के उपसरपंच रिखी यादव और उनके भाई कन्हैया यादव ने शासकीय भूमि खसरा नंबर 29/4/क/1, रकबा 0.312 हेक्टेयर पर जबरन कब्ज़ा कर लिया। यह भूमि पूर्व में राजीव गांधी जलग्रहण मिशन के तहत उपयोग में लाई गई थी, जिस पर ग्रामीण पौधारोपण कर उसकी रक्षा कर रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार, 28 अगस्त को उपसरपंच ने ट्रैक्टर से पौधों को उखाड़ दिया और जातिगत गालियाँ दीं। 30 अगस्त को दोबारा पौधारोपण करने पर मारपीट व गाली-गलौज की गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी शासकीय भूमि पर कब्ज़ा कर बेचने का काम करते हैं।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, अपने साहस, सरल स्वभाव और निष्पक्ष निर्णय क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शिकायत गंभीरता से सुनी और तुरंत पोंडी उपरोड़ा के एसडीएम तुलाराम भारद्वाज को जानकारी दी। एसडीएम ने प्रशासनिक स्तर पर जाँच की जिम्मेदारी संभालते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी वे कलेक्टर, एसडीओ और पुलिस अधीक्षक को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठे। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र जांच कर शासकीय भूमि को कब्ज़ामुक्त कराने की मांग की है