
रायपुर. प्रदेश की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुँचाने के लिए अब घर-घर सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने इंद्रावती भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में कहा गया कि जिन मामलों में हितग्राही पते पर उपलब्ध नहीं हैं, दस्तावेज़ अधूरे हैं या लाभार्थी की मृत्यु हो चुकी है, वहाँ तुरंत सत्यापन कर नई रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सचिव ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ और डीपीओ के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
सचिव ने रायपुर जिले में आंगनबाड़ी सेवाओं, पोषण अभियान, टेक होम राशन वितरण और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निरीक्षण केवल औपचारिकता न होकर, सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने का माध्यम होना चाहिए। उन्होंने विशेष तौर पर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि गर्भवती एवं धात्री माताओं और कुपोषित बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण राशन मिले।
बैठक में संचालक पदुम सिंह एल्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।