
कोरबा, 29 अगस्त। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखण्ड स्तर पर आकलन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बीआरसीसी पोड़ी उपरोड़ा में शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में कुल 28 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
पंजीयनकर्ताओं में 07 अस्थिबाधित, 08 श्रवण एवं मुखबधिर, 06 मानसिक मूल्यांकन हेतु, 03 बहु-दिव्यांग तथा 02 बच्चे सिकल सेल, थैलेस्सिमिया व हिमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाए गए। शिविर में अब तक 09 प्रमाण पत्र जारी किए गए और 04 हितग्राहियों ने पूर्व में जारी प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
जिला प्रशासन द्वारा शिविर स्थल पर मेडिकल टीम, विशेषज्ञ चिकित्सक, पंजीयन स्टाफ, भोजन एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। समाज कल्याण विभाग ने यूनिक दिव्यांगता आईडी (UDID) कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया संपन्न कराई। वहीं शिक्षा विभाग, पंचायत प्रतिनिधि और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्चों को शिविर तक पहुँचाने में सहयोग दिया। स्काउट-गाइड दल ने भी शिविर संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
इससे पूर्व 23 अगस्त को कोरबा में जिला स्तरीय मेगा शिविर आयोजित हुआ था। वहीं 25 अगस्त को अंधरीकछार, 28 अगस्त को पाली, 30 अगस्त को कटघोरा और 1 सितम्बर को करतला में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि “दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य परीक्षण और सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इन शिविरों का उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांग बच्चा शैक्षणिक, सामाजिक और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।”