
बालोद, 30 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के अंतर्गत आज महतारी मेगा हेल्थ कैंप का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में विभिन्न ग्रामों से पहुँची 221 महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कैंप में महिलाओं का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र एवं दंत परीक्षण किया गया। आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। जिन महिलाओं को विशेष चिकित्सीय आवश्यकता थी, उनके लिए एक्स-रे एवं सोनोग्राफी जैसी जांचें भी कराई गईं। वहीं बुजुर्ग महिलाओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से जरूरी विटामिन सिरप, आयरन एवं कैल्शियम की दवाइयाँ दी गईं।
कार्यक्रम में क्षेत्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर ने शिविर का निरीक्षण कर महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन ने न केवल ग्रामीण अंचल की महिलाओं को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया