
कोरबा/कसनिया :- कसनिया रेस्ट हाउस में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की महत्वपूर्ण बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले व आसपास के क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने भाग लेकर संगठन की मजबूती और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया।
इस बैठक में विशेष रूप से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने में अनेक प्रकार की चुनौतियों और दबावों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा और स्वतंत्र कार्य वातावरण सुनिश्चित करना अति आवश्यक है।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की, जिसमें संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने, पत्रकारों के हितों की रक्षा करने और समाज में पारदर्शिता लाने हेतु ठोस रणनीतियां तय की गईं। इसके अलावा, पत्रकारिता के मानकों को बनाए रखने और समाज के हर वर्ग की आवाज़ बुलंद करने के लिए संघ ने आगामी समय में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया।