
कांकेर. शिक्षा विभाग में पदोन्नति और पदस्थापना को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कई प्रधानपाठकों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को दरकिनार कर “सेटिंग” के जरिए मनचाही जगहों पर पोस्टिंग करा ली थी।
जांच में मामला खुलने पर विभाग में हड़कंप मच गया। संयुक्त संचालक ने जांच के बाद 94 प्रधानपाठकों की पदस्थापना निरस्त करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।
काउंसिलिंग के बाद भी निकाले गए अलग-अलग आदेश।
मनमर्जी की जगह पाने के लिए किया गया सेटिंग–गेटिंग का खेल।
शिकायत पर हुई जांच में फर्जीवाड़ा हुआ उजागर।
शिक्षा विभाग अब इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि आगे इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की जाएगी।
इससे पहले भी शिक्षा विभाग में पदस्थापना को लेकर शिकायतें उठती रही हैं, लेकिन इस बार सामने आई गड़बड़ी ने विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।