
कोरबा/बांगो – आगामी गणेश उत्सव को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए बांगो थाना परिसर में गणेश समितियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने की। उन्होंने सभी समितियों को सख्त निर्देश दिए कि इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि पंडालों में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित व व्यवस्थित रखा जाए, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके और किसी भी अनहोनी से पूर्व ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और समुचित सुरक्षा प्रबंधन के लिए समितियों को पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए और सभी समितियां यह सुनिश्चित करें कि उत्सव गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया जाए। त्योहार को धूमधाम से मनाएं, लेकिन नशा से दूर रहें और शांति व्यवस्था बनाए रखें, यही सभी से अपेक्षा है।
थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया और किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है, तो संबंधित समिति के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।