
सारंगढ़। गदहाभाटा पहुंच मार्ग इन दिनों कचरा डंपिंग ज़ोन में तब्दील होता जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह कचरे का ढेर लग जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि मार्ग की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है और आए दिन राहगीरों को दुर्गंध और गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। सड़क पर जमा कचरे से स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी बढ़ गया है और दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।
जनता का आरोप है कि साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लापरवाह हो चुकी है। गदहाभाटा मार्ग पर यदि जल्द ही सफाई और मरम्मत नहीं की गई तो यह समस्या और विकराल हो सकती है।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि तुरंत कार्रवाई कर सड़क को कचरा डंपिंग से मुक्त कराया जाए और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।