
हरदीबाजार – देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम मुरली के शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला,बालक आश्रम में सरपंच शंकर कंवर ने ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रध्वज फहराया और राष्ट्रगान के सामूहिक गायन में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ध्वजारोहण के उपरांत स्कूल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत,समूह नृत्य,कविता पाठ और स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किए।
बच्चों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ।पूरे स्कूल परिसर में तिरंगे के रंग और देशभक्ति के गीतों की गूंज ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया। बच्चों को मेडल,पेन, कपास देकर पुरस्कृत किया। शाला परिसर की ओर से सरपंच व उपसरपंच को श्रीफल और शाल भेंटकर सम्मानित किया।अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजमती दशरथ सिंह कंवर,विदेशी कंवर, उपसरपंच राजकुमार उइके,देवप्रसाद कोराम, प्रधान पाठक मनबोध सुर्यवंशी, प्रधान पाठक प्रशांत सोनी, अधीक्षक कलीराम मरावी, प्रधान पाठक सुमित्रा जगत,शिक्षक रमेश कुमार जांगड़े, शिशुपाल सिंह प्रभाकर, प्रकाश चंद भारद्वाज, पुनाराम खुंटे,नरेश जायसवाल, बसंत घृतलहरे, दिकपाल सिंह राज,शिक्षिका सुशीला घृतलहरे,कंचन कंवर,स्वेता,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष बिसाहिन बाई पोर्ते,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष धरमपाल यादव, अमरदास मानिकपुरी, वनपाल, गोवर्धन पटेल,दिलहरन पटेल, शिवदयाल, श्याम बिहारी, ललिता बाई महंत, रोजगार सहायक रामशरण खुसरो सहित बड़ी संख्या में पंचगण,शिक्षक,शिक्षिका व ग्रामवासी मौजूद रहे।।