
कोरबा से बड़ी खबर: मीडिया की ताकत एक बार फिर सामने आई है। सीआईबी न्यूज़ इंडिया में ग्राम पंचायत कोनकोना की बदहाली पर प्रकाशित खबर का जबरदस्त असर हुआ है। खबर प्रसारित होने के बाद, अब तक मोबाइल नहीं उठाने वाले सरपंच महोदय की गहरी नींद टूटी और आनन-फानन में कीचड़ से लथपथ सड़क पर सफाई कार्य शुरू हो गया।
कीचड़ हटाने, गड्ढे भरने का नाटक अपनी गलती छुपाना शुरू!
जैसे ही खबर प्रसारित हुई, पंचायत में हलचल मच गई। सरपंच ने आनन-फानन में सफाई कर्मियों को बुलाया, ट्रैक्टर मंगाई और जहाँ पानी भरा था वहाँ कीचड़ हटाने और मिट्टी डालने का काम चालू हो गया।
जनता सवाल कर रही है — अब क्यों जागे सरपंच जी?
गांव के लोगों ने सवाल उठाया है कि जब महीनों से हालत बदतर थी, बच्चे कीचड़ में गिर रहे थे, बीमार हो रहे थे, तब सरपंच ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या मीडिया में नाम आने और “खबर का असर” दिखने के बाद ही विकास की गाड़ी चलनी चाहिए?
फाइलों से निकलकर अब ज़मीन पर दिखा हलचल
गांव में जहाँ पहले विकास केवल कागजों तक सीमित था, वहीं अब पंचायत के लोग कुदाल और फावड़ा लेकर सफाई करते दिख रहे हैं। पर सवाल ये भी है कि क्या यह अस्थायी समाधान है या स्थायी विकास की शुरुआत
सीआई बी न्यूज़ इंडिया की टीम लगातार इस खबर पर नजर बनाए हुए है और आगे भी जनता की आवाज़ को प्रमुखता से उठाती रहेगी।