Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

ग्राम पंचायत कोनकोना में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने पर मजबूर हुए ग्रामीण

Author Image
Written by
Laung das Mahant

कोरबा -: एक तरफ जहां शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को पूर्ण सुबिधा देने के लिये निरंतर प्रयासरत है और कई तरह की योजनायें चलाकर पंचायतों को मूलभूत सुबिधायें देने के लिये अग्रसर है जिसमें मुख्य रूप से बिजली सड़क और पानी जैसी कई सुबिधाओं के लिये शासन पंचायतों पर लाखों रुपये खर्च करती है जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को किसी प्रकार की कभी परेशानी ना हो। लेकिन वहीं शासन के कुछ नुमाइंदों द्वारा इन सब योजनाओं को ताक पर रखा जा रहा है जिससे लोगों को शासन के द्वारा दी गई योजनाओं का लोगों को पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पाता है।


अगर जब किसी भी सरपंच से इस समस्याओं को लेकर बात करना चाहो तो सरपंच बात करने की वजह अपना मोबाइल फोन नही उठाते या कट कर लेते हैं।

Advertisement Box

कोरबा जिला के जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा से लगा हुआ ग्राम पंचायत कोनकोना में विकास केवल कागजों तक सीमित नजर आ रहा है। जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है  हर तरफ कीचड़ से सनी सड़कें,पंचायत मूलभूत सुविधाओ से वंचित है आलम यह है इन दिनों कोनकोना ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में कीचड़ और पानी से  ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित ग्राम धनुवार पारा के रहने वाले लोग खासे परेशान हैं।  लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद गांव की विकास की स्थिति बेहद खराब है। ऐसा लगता है कि सिर्फ कागजों पर काम दिखाया गया है, जमीन पर कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा  कि जिम्मेदार अधिकारी आकर गांव की हालत देखें और सच्चाई सामने लाएं गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव और कीचड़ से ग्रामीण त्रस्त हैं। समस्या से आजिज ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। इस मोहल्ले वाले रास्ते पर बहोत दिनों से जलभराव और कीचड़ की स्थिति है।

आलम ये है कि सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को करना पड़ रहा है। समस्या को ग्रामीणों द्वारा जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जा रहा है। और आपको बता दे की   सरपंच को भली भाती जानकारी है फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्राम पंचायत कोनकोना की आदिवासी ग्रामीण रास्ते पर व्याप्त गंदगी से ग्रामीण नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया। ‌इस संबंध में कोनकोना के  ग्रामीणों ने अनेक बार जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकर्षित किया है परंतु किसी के भी द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।बारिश का पानी जमा होने से छात्राएं एवं खासकर छोटे बच्चे पानी में गिरते पढ़ते रहते हैं उनके पैर में संक्रमण की संभावना बढ़ सकता है साथ ही गंभीर बीमारी से भी जूझना पड़ सकता है

भले ही क्यों न ग्राम पंचायत कोनकोना सरपंच इस बात का दावा करे  कि ग्राम पंचायत में लाखों का विकास हुआ है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।  क्या लाखों का काम सिर्फ कागजों में हुआ है सूत्रों के अनुसार  ग्राम पंचायत कोनकोना उचित मूल्य दुकानों में मिलने वाली राशन  हितग्राहियों को मिलने वाली शक्कर को  सोसाइटी संचालकों ने बाट की जगह चना के पैकेट में शक्कर को नापतौल कर दिया जाता  है  जिससे जनता परेशान है। 

भ्रष्ट्राचार में डूबा पाली जल संसाधन उपसंभाग विभाग: करोड़ो के किसान हितैषी सिंचाई योजना में घटिया निर्माण
आज फोकस में

भ्रष्ट्राचार में डूबा पाली जल संसाधन उपसंभाग विभाग: करोड़ो के किसान हितैषी सिंचाई योजना में घटिया निर्माण

<span style=ग्राम पंचायत कोनकोना में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने पर मजबूर हुए ग्रामीण">
आज फोकस में

ग्राम पंचायत कोनकोना में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने पर मजबूर हुए ग्रामीण

77 श्रद्धालुओं का दल आज श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए  किया प्रस्थान।
आज फोकस में

77 श्रद्धालुओं का दल आज श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए किया प्रस्थान।

प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में ली गई बैठक…..
आज फोकस में

प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में ली गई बैठक…..

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
आज फोकस में

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

CG के फैक्ट्री में बन रहा था नकली पनीर, होटलों और ढाबों में होती थी सप्लाई, स्वास्थ्य और खाघ सुरक्षा विभाग ने मारा छापा…
आज फोकस में

CG के फैक्ट्री में बन रहा था नकली पनीर, होटलों और ढाबों में होती थी सप्लाई, स्वास्थ्य और खाघ सुरक्षा विभाग ने मारा छापा…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

[footer_news_ticker]