
24 घंटे एम्बुलेंस की सेवा भी फ्री
कोरबा जिले के कटघोरा में किसी भी अस्पतालों में ऐसी सुविधा देखने को कहीं भी नहीं मिलती होगी! क्योंकि सभी अपने झोली भरने में लगे हुए हैंĺ और वहीं कटघोरा में मेला मैदान तालाब के पास श्री गोपाल मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल है, जहां एक गर्भवती महिला एडमिट होती हैं तो उन्हें कम लागत में अच्छा-खासा प्रशव कराने में मदद मिलेगी जहा किसी दूसरे हॉस्पिटल में 15000 से 20000 रु प्रशव कराने में आयेंगे वहीं श्री गोपाल मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में मात्र 5000 रुपये में ही सारी सुविधाएं मिलेगी I और इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी साबित होगी!
और डॉक्टर गोपाल गोस्वामी से बातचीत करने के उपरांत पता चला कि यह सभी सुविधाएं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिले मेरा हमेसा यही प्रयास रहेगा I
और उन्होंने यह भी बताया कि हमारे संस्थान में एम्बुलेंस की भी सुविधा 24 घंटे हैं जो कि बिल्कुल भी फ्री है I किसी को किसी भी समय पर जरूरत पड़ती है तो वे इस नंबर 7746999777,7000138412,9981086769 पर संपर्क कर सकते हैं I और आयुष्मान कार्ड से भी फ्री ईलाज की भी सुविधा दिया जायेगा वो भी पैकेज के हिसाब से आपके स्वास्थ्य के लिये सभी सुविधा हमारी संस्थान में आप लोगों के लिए उपलब्ध हैं I