
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत लेखापाल संविदा पद हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी
कोरबा/17 जून 2025/ पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक पंचा./आरजीएसए/144B/2025/771 दिनांक 20.03.2025 तथा जिला पंचायत कोरबा के कार्यालयीन पत्र क्रमांक 689/जि.पं./RGSA/2025 दिनांक 15.04.2025 के अनुसार, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र में स्वीकृत लेखापाल के रिक्त 01 संविदा पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
निर्धारित तिथि 30.04.2025 तक प्राप्त आवेदनों का कंप्यूटर इंद्राज एवं प्रारंभिक जांच कर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची तैयार की गई। इस सूची पर लिपिकीय त्रुटियों के सुधार एवं सत्यापन के लिए 27.मई 2025 से 03.जून 2025 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी।
निर्धारित अवधि तक कोई भी दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर, समिति द्वारा परीक्षण/अनुमोदन उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी एवं आमजन उक्त अंतरिम सूची का अवलोकन जिला कोरबा की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in पर कर सकते हैं।