
सारंगढ़–बिलाईगढ़, 16 जनवरी 2026/
महिला सशक्तिकरण, खेल प्रतिभाओं के विकास और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शासन–प्रशासन की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण जिला स्तरीय एक दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2026 के आयोजन के माध्यम से देखने को मिला। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह भव्य प्रतियोगिता सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान और नारी सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला एवं बालिका खिलाड़ियों की सहभागिता ने यह सिद्ध किया कि शासन की योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो रही हैं।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि अनुशासन खेल का मूल मंत्र है और यही अनुशासन जीवन में सफलता की नींव रखता है। उन्होंने समय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस प्रकार खेल में सही समय पर लिया गया निर्णय जीत दिलाता है, उसी प्रकार जीवन में भी समयबद्धता और निरंतर अभ्यास से ही लक्ष्य प्राप्त होता है। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, किंतु खेल भावना और आत्मसंयम ही एक खिलाड़ी को महान बनाता है।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने शासन की खेल प्रोत्साहन नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि महिला खिलाड़ियों को आत्मविश्वास, अवसर और मंच प्रदान करना है। उन्होंने युवतियों से अपील की कि वे खेल को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बनाएं।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग (9 से 18 वर्ष) एवं महिला वर्ग (18 से 35 वर्ष) के अंतर्गत एथलेटिक्स, 100 व 400 मीटर दौड़, रस्साकस्सी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, फुटबॉल एवं बास्केटबॉल जैसी विविध खेल विधाओं का आयोजन किया गया। सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ ब्लॉक की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले की खेल प्रतिभा को उजागर किया।

रस्साकस्सी प्रतियोगिता में बरमकेला ब्लॉक की टीम ने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की। वहीं बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ का शुभारंभ स्वयं कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाना शासन की खिलाड़ियों के प्रति प्रेरक सोच को दर्शाता है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, जिला खेल प्रभारी (डिप्टी कलेक्टर) शिक्षा शर्मा, समाज कल्याण विभाग के विनय तिवारी, सहायक क्रीड़ा अधिकारी कौशल ठेठवार सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल महिला खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन का माध्यम बना, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ कि जिला प्रशासन एवं शासन मिलकर खेल, अनुशासन और नारी सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।




















