
तीन दिनों तक चलेगा सांस्कृतिक उत्सव, 3 हजार से अधिक युवा प्रतिभागी लेंगे भाग
रायपुर | छत्तीसगढ़ में युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और रचनात्मकता को मंच देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज से किया जा रहा है। यह महोत्सव 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश भर से आए 3,000 से अधिक युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।
युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय एवं आधुनिक संगीत, नाटक, चित्रकला, कविता पाठ, फोटोग्राफी सहित विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
राज्य सरकार के अनुसार, महोत्सव का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपरा और रचनात्मक अभिव्यक्ति से जोड़ना है। चयनित प्रतिभागियों को आगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं के लिए प्रेरक सत्र, संवाद कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रखी गई हैं, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा मिल सके।
युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा, आवास, परिवहन और मंच व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
सरकार का मानना है कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को सकारात्मक दिशा, आत्मविश्वास और मंच मिलता है, जो राज्य के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


















