Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

हाथी हमले के दर्द में मानवता बनी सहारा डॉ. पवन सिंह ने मौके पर पहुंचकर दिलवाई तात्कालिक सहायता, शासन की संवेदनशीलता का दिखा जीवंत उदाहरण

Author Image
Written by
Laung das Mahant

 

कोरबा, 18 दिसंबर 2025।
कोरबा जिले में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक के बीच एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत एक गांव में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे हाथी द्वारा कुचलकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद जहां गांव में शोक और भय का माहौल है, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह द्वारा दिखाई गई त्वरित संवेदनशीलता और मानवीय पहल ने शासन के मानवीय चेहरे को सामने लाया है।

Advertisement Box

हाथी हमले में मृत महिला की पहचान हिना निर्मलकर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया और बिना विलंब किए वन विभाग की टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। डॉ. पवन सिंह के मार्गदर्शन में मृतका के पति बबलू निर्मलकर को मौके पर ही ₹25,000 की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई, जिससे संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को तत्काल राहत मिल सकी।

डॉ. पवन सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने वन विभाग एवं प्रशासन को निर्देशित किया कि मुआवजे की शेष राशि शीघ्र स्वीकृत कर पीड़ित परिवार को प्रदान की जाए।

इस अवसर पर डीएफओ कुमार निशांत, गांव के सरपंच सुरेश कुमार, उपसरपंच राजेश सिंह, विष्णु यादव, शंभू शरण, वन विभाग के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में मानव–हाथी संघर्ष लगातार गंभीर होता जा रहा है। बीते एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी महिला की मौत है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की आवाजाही गांवों के आसपास लगातार बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

हालांकि, इस कठिन परिस्थिति में शासन एवं प्रशासन द्वारा दिखाई गई तत्परता सराहनीय रही। डॉ. पवन सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि संकट की घड़ी में शासन जनता के साथ खड़ा है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने, गश्त तेज करने और हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर रखने के प्रयास भी जारी हैं।

डॉ. पवन सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत वन विभाग या प्रशासन को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस दुखद घटना ने जहां एक ओर मानव–वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर किया है, वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह की मानवीय संवेदनशीलता और शासन की त्वरित सहायता ने यह विश्वास दिलाया है कि प्रशासन जनता के दुख–दर्द में सहभागी है।


 

युवा नेतृत्व को मिली नई जिम्मेदारी: ग्राम पंचायत बरदुला के गजेन्द्र साहू बने युवा कांग्रेस के जिला सचिव
आज फोकस में

युवा नेतृत्व को मिली नई जिम्मेदारी: ग्राम पंचायत बरदुला के गजेन्द्र साहू बने युवा कांग्रेस के जिला सचिव

बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोपरि : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे  नकलमुक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, 8 उड़नदस्ता दल गठित
आज फोकस में

बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोपरि : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे नकलमुक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, 8 उड़नदस्ता दल गठित

धान उपार्जन केंद्र जावाली में अव्यवस्था के आरोप, किसानों पर दबाव बनाकर कराया जा रहा काम
आज फोकस में

धान उपार्जन केंद्र जावाली में अव्यवस्था के आरोप, किसानों पर दबाव बनाकर कराया जा रहा काम

115 वर्षों की विरासत में स्वर्णिम अध्याय: तिलकेजा विद्यालय में पहली बार ऐतिहासिक एलुमनी मीट 
आज फोकस में

115 वर्षों की विरासत में स्वर्णिम अध्याय: तिलकेजा विद्यालय में पहली बार ऐतिहासिक एलुमनी मीट 

KORBA | कबाड़ माफिया पर पुलिस का कड़ा प्रहार, इनाम घोषित होते ही मचा हड़कंप
आज फोकस में

KORBA | कबाड़ माफिया पर पुलिस का कड़ा प्रहार, इनाम घोषित होते ही मचा हड़कंप

 पारदर्शी प्रशासन, संवेदनशील नेतृत्व: बच्चों के पोषण से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक कलेक्टर कुणाल दुदावत की सख़्त और स्पष्ट पहल 
आज फोकस में

 पारदर्शी प्रशासन, संवेदनशील नेतृत्व: बच्चों के पोषण से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक कलेक्टर कुणाल दुदावत की सख़्त और स्पष्ट पहल 

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

[footer_news_ticker]