
भारतीय जनता पार्टी मंडल पोंड़ी–उपरोड़ा के तत्वाधान में आज मंडल स्तरीय BLA-2 की महत्वपूर्ण बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की जानकारी प्रदान करना, संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा करना तथा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाना रहा।
बैठक में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में मंडल अध्यक्ष श्री चतुरभुवन नायक, मंडल उपाध्यक्ष श्री शत्रुहन लाल चौहान एवं श्री शिवशंकर उइके उपस्थित रहे। इनके साथ महामंत्री श्रीमती शोभा राजपूत, सक्रिय कार्यकर्ता डॉ. निदान, राजेश्वर कंवर एवं नरेंद्र जायसवाल की उपस्थिति ने बैठक को ऊर्जा प्रदान की।

बैठक में बूथ अध्यक्षों — सुरेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार कंवर, संतोष पटेल, रामाधार सारथी और हुकुमचंद साहू — ने सक्रिय रूप से सहभागिता दी। इनके साथ ही BLA-2 सदस्यों की मजबूत उपस्थिति रही, जिनमें सुरेश यादव, अलख कंवर, राजकुमार बिंझवार, सैफ अली खान, अनिता मंझवार, राजकुमार केंवट, मदन बिंझवार, सुरेश कुमार, महेंद्र जायसवाल, दीपक धनवार, देव कुमार यादव, गोपाल यादव, मोहन बघेल, दिललाखन कंवर, दीपक कुमार, शिवप्रसाद कंवर और लछन साय विशेष रूप से शामिल रहे।
बैठक में वक्ताओं ने SIR प्रक्रिया के हर महत्वपूर्ण बिंदु पर विस्तार से जानकारी दी तथा यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रत्येक बूथ स्तर तक सही जानकारी पहुंचे। संगठन विस्तार, जनसंपर्क, मतदाता सूची के सूक्ष्म निरीक्षण और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत बनाने, सहयोग एवं सहभागिता के साथ आगे बढ़ने और आगामी सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मंडल नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की संयुक्त उपस्थिति ने इस बैठक को अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली बना दिया।




















