
कोरबा/पोड़ी-उपरोड़ा।
वनांचल क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने और जनता की समस्याओं को नज़दीक से जानने के उद्देश्य से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने आज विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी गोसई के भूलीझरिया में एक दिवसीय निरीक्षण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने सीसी रोड, पुलिया निर्माण कार्य, बाउंड्री वॉल एवं प्राथमिक शाला के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि वनांचल क्षेत्र के लोग भी बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला भूलीझरिया का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने न केवल बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली, बल्कि उनके साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया। बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्होंने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की और कहा कि “गांव का भविष्य इन बच्चों के हाथों में है, इन्हें बेहतर शिक्षा और वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
डॉ. सिंह ने स्कूल की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति और अध्ययन स्तर पर लगातार ध्यान दिया जाए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु यादव, ग्राम पंचायत पोड़ी गोसई के सरपंच हरीश कंवर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज डिक्सेना, आयुष शर्मा, मोहन दास, शंकर यादव सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और मांगों को जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष रखा, जिन पर डॉ. सिंह ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “जनता से जुड़ाव ही मेरी ताकत है — विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाना मेरा उद्देश्य है।”
ग्रामवासियों ने डॉ. पवन सिंह का स्वागत फूलमालाओं के साथ किया और उनकी जमीनी नेतृत्व शैली की सराहना की।
डॉ. सिंह ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के हर गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस परिवर्तन देखने को मिलेगा।




















