
कोसीर।
थाना कोसीर पुलिस द्वारा मिशन पहल अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर लगातार साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एक अन्य ग्राम में साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, सरपंच, जनप्रतिनिधि और पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।
शिविर में ग्रामीणों को समझाया गया कि अज्ञात कॉल पर किसी भी परिस्थिति में अपना ओटीपी, बैंक डिटेल या निजी जानकारी साझा न करें। बिना सत्यापन के किसी भी मोबाइल एप को डाउनलोड करने या उसमें पैसे ट्रांसफर करने से बचें। पुलिस, सीबीआई या किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा कभी भी फोन कॉल कर डिजिटल गिरफ्तारी (Online Arrest) की कार्यवाही नहीं की जाती। यदि कोई व्यक्ति इस तरह से कॉल करे तो तुरंत नज़दीकी पुलिस को सूचना दें।
इसके साथ ही ग्रामीणों को चेताया गया कि अजनबियों के वीडियो कॉल न उठाएं, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात नंबरों को अच्छी तरह सत्यापित करें। विशेष रूप से युवाओं को आगाह किया गया कि वे अपने बैंक खाते को किराए पर न दें, क्योंकि इस प्रकार के लेनदेन में साइबर अपराधों का पैसा जुड़ा होता है और कानूनी कार्यवाही में वे स्वयं भी फंस सकते हैं।
शिविर में नशा मुक्ति अभियान पर भी चर्चा की गई और ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। लगभग 50 से 60 ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल हुए और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को साइबर अपराध के बढ़ते जाल से बचाना और उन्हें सुरक्षित डिजिटल व्यवहार की ओर प्रेरित करना है