
रायपुर, 17 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन विस्तार को और धार देने के लिए प्रदेशभर के 17 जिलों में जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू की अगुवाई में जारी इस सूची पर प्रदेश पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।
घोषित नामों के अनुसार साकेत त्रिपाठी को सूरजपुर, तूर हसन अली को बलरामपुर, इफ्तेखार नाग को सरगुजा, श्यामलाल साहू को मनेंद्रगढ़-भरतपुर-बैसपुर, प्रकाश दास महंत को कोरिया, अमर सिंह बरेठ को कोरबा, सुरेश मरकाम को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजीव लालका को जशपुर, संजय गुप्ता को रायगढ़, सुभाष सिंह देव को सारंगढ़-बिलाईगढ़, प्रतिमा सिन्हा को जांजगीर-चांपा, विनोद गुप्ता को सक्ती, राकेश दुनिया को मुंगेली, मिथलेश बघेल को बिलासपुर, महेश टांडन को बलौदाबाजार, डॉ. आकाश जायसवाल को रायपुर तथा रघुवीर सिंह ठाकुर को दुर्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी का कहना है कि इन प्रभारियों की नियुक्ति से संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ जिले स्तर पर जनता के मुद्दों को अधिक प्रभावशाली तरीके से उठाया जा सकेगा। प्रदेश महासचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि “आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर जनहित को प्राथमिकता देती है और ये सभी नियुक्तियां उसी दिशा में बड़ा कदम हैं।”
सूत्रों का मानना है कि इन नए चेहरों की तैनाती से आगामी चुनावी समीकरणों पर भी असर देखने को मिलेगा। साफ है कि आम आदमी पार्टी अब प्रदेश में खुद को मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है।