
सारंगढ़-बिलाईगढ़। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरसींवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सरसींवा, थाना भटगांव, चौकी बेलादुला तथा चौकी कनकबीरा पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम छिरचुआं के नाला किनारे दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का जखीरा पकड़ा है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सरसींवा के थाना प्रभारी (टीआई) साहब के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड की कार्यवाही की। सूचना थी कि ग्राम छिरचुआं के नाला किनारे 05-06 व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भट्ठी में महुआ शराब तैयार कर रहे हैं। टीम ने मौके पर घेराबंदी कर कार्यवाही की, जिसके दौरान आरोपी फगनू राम गोंड पिता जगनथिया गोंड उम्र 34 वर्ष और प्रेमलाल गोंड पिता भागीरथी गोंड उम्र 22 वर्ष, निवासी छिरचुआं थाना सरसींवा को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, मौके से तीन अन्य आरोपी बुधराम गोंड पिता उत्तरा गोंड, सुन्दर गोंड पिता उत्तरा गोंड एवं उत्तरा गोंड पिता किशनु गोंड, सभी निवासी छिरचुआं थाना सरसींवा, फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने संयुक्त कब्जे से
एक नीले रंग की 30 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम में भरा लगभग 20 लीटर कच्ची महुआ शराब,
दो सफेद प्लास्टिक जेरिकेन (20-20 लीटर क्षमता) में भरा कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब,
कुल 60 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹12,000) जब्त की है।
इसके अलावा 05 नग सिल्वर का हंडा तथा 02 नग सिल्वर पराई पाइप सहित उपकरण (कीमत ₹4,400) भी बरामद किए गए। इस प्रकार जप्त मशरुका की कुल कीमत ₹16,400 आँकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई पर थाना सरसींवा के टीआई साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि “प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग अवैध शराबखोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिरों की मदद और जनता के सहयोग से हम ऐसे अवैध धंधे करने वालों को पकड़ने में सफल हो रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
सरकार के इस अभियान और पुलिस की सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों में शराबखोरी एवं अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति और टीम वर्क का परिणाम है।