
बालोद, 10 सितंबर 2025:
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप बालोद ज़िले में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और नागरिकों को उपभोक्ता से ऊर्जादाता बनाने के उद्देश्य से व्यापक जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है।
इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योजना की जानकारी आमजन तक पहुँचाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी कि यह वाहन लोगों को सौर ऊर्जा के फायदे, योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी, तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएगा।
नागरिक इस योजना से जुड़ने के लिए www.pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात बिजली वितरण कंपनी और अधिकृत विक्रेता द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, फिर सोलर पैनल की स्थापना की जाएगी और अंत में सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। साथ ही ज़िले भर में जागरूकता शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।