
Written by
Sanjana Dewangan
बालोद, 10 सितंबर 2025:
बाढ़ आपदा से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), नई दिल्ली द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में बालोद ज़िले के नोडल अधिकारी श्री अजय किशोर लकरा ने सहभागिता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में आपदा से निपटने की तैयारियों के तहत टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन 23 सितंबर और मॉक एक्सरसाइज (मॉक ड्रिल) का आयोजन 25 सितंबर 2025 को किया जाएगा। यह अभ्यास बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया के लिए अधिकारियों को तैयार करने में सहायक होगा।