
बालोद, 10 सितंबर 2025:
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष (25 वर्ष पूर्ण होने) के उपलक्ष्य में बालोद ज़िले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विविध रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवागहन और गुरूर विकासखण्ड के संकुल केन्द्र बोहारा अंतर्गत स्कूलों में आज विभिन्न प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं।
इन गतिविधियों में पुस्तक वाचन, क्विज प्रतियोगिता, इतिहास लेखन, भाषण, स्पीड रिडिंग प्रतियोगिता जैसे आयोजन शामिल रहे, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रीवागहन विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों में छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति और ज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से किया गया।
संकुल केन्द्र बोहारा के समन्वयक के अनुसार, संकुल अंतर्गत सेजेस बोहारा, शासकीय एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोहारा, प्राथमिक शाला सनौद, डोटोपार और ओझागहन में पुस्तक वाचन दिवस मनाया गया, जिससे विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो रहा है।