
कोरबा/कटघोरा :- जवाली मंडल के ग्राम अरदा में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 125वां संस्करण माह के अंतिम रविवार को सुना गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार तंवर, कोषाध्यक्ष गुलाब दास, शाला समिति अध्यक्ष बनवारी प्रजापति, जय विहान महिला समिति की सदस्याएँ गायत्री पटेल, संतोषी कंवर, देवरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मोबाइल के माध्यम से कार्यक्रम को श्रवण कर प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात किया।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने संदेश में कहा कि ‘मन की बात’ केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देने का प्रयास है। उन्होंने देशभर में सौर ऊर्जा से हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे कृषकों और गांवों की जिंदगी में समयानुकूल बदलाव आ रहा है, जो पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है।उन्होंने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदाओं – बाढ़ और भूस्खलन – से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। साथ ही भारतीय संस्कृति को “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह हर क्षेत्र में प्रेरणा देती है।
आगामी पर्वों के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे (विश्वेश्वरैया जयंती) एवं 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाने का आह्वान किया। उन्होंने देश के शिल्पकारों, लोहारों, मिस्त्रियों, मूर्तिकारों और अन्य कौशलयुक्त श्रमिकों को ‘विश्वकर्मा योजना’ का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम में उन्होंने देशवासियों को गणेश उत्सव एवं आगामी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम का उल्लेख किया, जहाँ रूसी बच्चों द्वारा रामायण और भारतीय संस्कृति के प्रति बढ़ती रुचि ने भारत की प्रतिष्ठा को वैश्विक स्तर पर उजागर किया।ग्राम अरदा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री जी के संदेश ग्रामीण विकास एवं सामाजिक जागरूकता के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।