
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने रायगढ़, बिलासपुर, कांकेर, रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री पेंड्रा रोड में रहा।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, मानसून द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में सक्रिय है। 31 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।
2 से 5 सितंबर तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने साफ कहा है कि 2 से 5 सितंबर के बीच उत्तर छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा होगी। इसका असर रायगढ़, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा और आसपास के जिलों में सबसे ज्यादा दिख सकता है।
इन दिनों में जारी हुआ अलर्ट
अगले तीन घंटों में कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा और मुंगेली में गरज-चमक, बिजली गिरने और अचानक तेज हवाओं (30–40 किमी प्रतिघंटा) की संभावना है।
मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि खुले मैदान या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।