
बालोद, 30 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना देवरी सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रधानमंत्री मातृवंदना पंजीयन अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गर्भवती एवं शिशुवती माताएँ, साथ ही जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मातृवंदना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम गर्भावस्था में पात्र माताओं को 5000 रुपए की राशि दो किश्तों में तथा द्वितीय संतान बालिका होने पर 6000 रुपए एकमुश्त प्रदान किए जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया गया और उन्हें योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गईं।
इस आयोजन ने न केवल महिलाओं को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई, बल्कि उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित भी किया।