
भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसकर डालाबहरा में बीती रात दर्दनाक घटना घटी। श्री तुलेश्वर सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता सिंह जी की असमय मृत्यु सर्पदंश से हो गई। इस हादसे ने चार मासूम बच्चों को पलभर में अनाथ कर दिया, जिनकी आंखों से अब तक आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
गांव में गहरा शोक व्याप्त है। इस दुखद समाचार पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बच्चों के पालन-पोषण एवं शिक्षा हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
यह त्रासदी हम सभी को सचेत करती है कि सर्पदंश या किसी भी विषैले जीव के काटने पर झाड़–फूंक या घरेलू उपचार में समय न गवाएं। तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर चिकित्सकीय उपचार लें – यही जीवन बचाने का एकमात्र उपाय है।
इस कठिन समय में समाज को भी आगे आकर इन मासूम बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु मदद का हाथ बढ़ाना होगा।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करे I