
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आस्था के सफर पर निकला एक परिवार मातम में बदल गया। मरही माता मंदिर दर्शन करने जा रहे चार लोग अचानक उफनाए नाले की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब तक लापता है।
कैसे हुआ हादसा
रविवार देर शाम बेलगहना थाना क्षेत्र के खोंगसरा गांव के पास बने नाले में तेज बारिश से अचानक बाढ़ आ गई। उसी समय श्रद्धालु परिवार मंदिर दर्शन करने जा रहा था। पानी का तेज बहाव इतना खतरनाक था कि परिवार संभल ही नहीं पाया और देखते ही देखते चार लोग नाले में बह गए।
बरामद हुए शव
रेस्क्यू टीम ने अब तक तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं –
गौरी ध्रुव (13 वर्ष, परसदा निवासी)
निशांत ध्रुव (5 वर्ष, परसदा निवासी)
मुस्कान ध्रुव (13 वर्ष, बलराम ध्रुव की बेटी, भाटापारा निवासी)
जबकि बलराम ध्रुव अब भी लापता हैं। उनकी तलाश युद्धस्तर पर जारी है।
बारिश बनी आफत
बेलगहना और पेंड्रा इलाके में पिछले तीन दिनों से मूसलधार बारिश हो रही है। इसी वजह से छोटे-छोटे नाले भी उफान पर हैं और आसपास के इलाकों में जलभराव और खतरा बढ़ गया है।
प्रशासन का अलर्ट
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बचाव दल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन खराब मौसम और तेज बहाव के चलते तलाशी अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
यह हादसा इलाके में दहशत और गम का माहौल छोड़ गया है। मंदिर जाने का उत्साह पलभर में मातम में बदल गया।